इजराइल हमास की जंग में भारतीय मूल के एक 20 साल के इजराइली सैनिक हलेल सोलोमन की मौत
(GNS),03 इजराइल और हमास के बीच छिड़ी जंग को एक महीना होने वाला है. इस महायुद्ध में इजराइल और हमास दोनों ही एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैं, जिसमें अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. इस युद्ध में भारतीय मूल के एक 20 साल के इजराइली सैनिक की मौत हो गई है. इजराइली शहर डिमोना के मेयर बेनी बिट्टन ने ये जानकारी दी. मेयर बेनी