इजरायल नेवी खरीदेगी बराक 8 मिसाइल सिस्टम, भारत-इजरायल ने किया है विकसित
(जी.एन.एस) ता. 17 यरुशलम अपने आर्थिक क्षेत्रों व रणनीतिक सुविधाओं को किसी प्रकार के खतरे से बचाने के लिए इजरायली नेवी भारत और इजरायल द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई बहु-आयामी बराक-8 मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदेगी। इजरायली शीर्ष एयरोस्पेस कंपनी के अनुसार, मुताबिक इस प्रणाली की बिक्री पांच अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर गई है। इस मिसाइल सिस्टम को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई), भारत के डीआरडीओ, इजरायल