इटली के ट्यूरिन शहर में एक कपल अलग – अलग प्लेन में बेठे, दोनों के प्लेन क्रेश, दोनों बच गए
(GNS),22 यह घटना इटली के ट्यूरिन शहर की है, जहां एक ही दिन में एक कपल अलग-अलग दो सीटर प्लेन पर चढ़े और दोनों का प्लेन एक-दूसरे से 25 मील दूरी पर क्रैश हो गए. हालांकि इन हादसों में दोनों बच गए. तीस साल के स्टेफनो पिरिल्ली और उनकी 22 साल की मंगेतर एंटोनिएटा डेमासी एक ही दिन में 25 मील की दूरी पर हुई दो अलग-अलग विमान दुर्घटनाओं में