इटली के डेनियल डि रोसी ने फुटबाॅल को कहा अलविदा
(जी.एन.एस) ता.07 ब्यूनस आयर्स इटली के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी डेनियल डि रोसी ने अर्जेन्टीना की दिग्गज टीम बोका जूनियर से जुड़ने के छह महीने के भीतर सोमवार को फुटबाॅल से संन्यास की घोषणा की। डि रोसी ब्यूनर्स आयर्स स्थित टीम की ओर से सिर्फ सात मैचों में खेले और इस दौरान एक गोल किया। उन्होंने कहा कि पारिवारिक कारणों से उन्हें स्वदेश लौटना होगा। इटली और रोमा के 36 साल