इटली 2020 से डिजिटल कंपनियों पर लगाएगा वेब टैक्स
(जी.एन.एस) ता. 18 रोम इटली ने 16 अक्टूबर को पेश किए अपने 2020 के ड्राफ्ट बजट में अमेरिका की बड़ी-बड़ी तकनीकी कंपनियों सहित डिजिटल कंपनियों पर नया टैक्स लगाने का फैसला किया है। यह टैक्स अगले साल से शुरू किया होगा जिसके अंतर्गत फेसबुक, गूगल और अमेज़न जैसी कंपनियों को इंटरनेट ट्रांजेक्शन करने पर 3% टैक्स देना होगा। इस इतालवी योजना से प्रति वर्ष लगभग 600 मिलियन यूरो ($662 मिलियन)