इटावा:पत्नी के विवाद में पति ने नदी में लगाई छलांग, नहा रहे तैराकों ने बचाई जान
(जीएनएस) इटावा। एमपी से चंबल नदी घूमने आये पति-पत्नी के विवाद में पति ने चंबल पुल से नदी में छलांग लगा दी। पुल पर खडी पत्नी और साली ने चीख पुकार मचा दी। पुल के नीचे नदी में नहा रहे युवक ने आत्महत्या करने बाले की जांन बचा ली। वहीं सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने पूछताछ करके पति पत्नी सहित साली को रिहा कर दिया। मध्य प्रदेश के जिला