इटावा:सीएमओ कार्यालय पर डाक्टर ने लगाया उत्पीड़न करने का आरोप
(जीएनएस) इटावा। मार्क पैथोलॉजी लैबोरेट्री पक्का तालाब चैराहा के संचालक डॉ बी एस बिसारिया ने सीएमओ कार्यालय पर उत्पीड़न का आरा ेपर लगाया है बीएसआरिया ने कहा कि मैं पैथोलॉजी पर खुद कार्य करता हूं फिर भी सीएमओ ऑफिस आए दिन मुझे परेशान कर रहा है कोई न कोई नोटिस देते हैं मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है लेन-देन की बात भी की मैंने कहा कि मैं