इटावा: सड़क पर ताबड़तोड़ लूट की घटनाओं से दहशत
(जीएनएस) इटावा। थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत बकेवर बाईपास पुल के पास दो दिन में हुई दो लूटें लुटेरे लूटकर फरार हो जाने में सफल रहे।प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम छतनापुर निवासी अंकित चतुर्वेदी पुत्र रविन्द्र चतुर्वेदी कल शनिवार को इटावा एंजेसी में अपनी पिकअप की किश्त जमा करने गया था लेकिन जमा न होने के कारण वापस घर आ रहा था शाम को करीब 7 बजे बाइक से लोट