इनामी बदमाश को पकड़ने गई क्राइम टीम पर ग्रामीणों का हमला, 4 कर्मी घायल
(जी.एन.एस) ता. 29 सोहना तावडू के गाव रुहाडी में 50 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने हई क्राइम टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर बच्ची नामक बदमाश को छुड़ाया। इतना ही नहीं ग्रामीणों अौर क्राइम टीम में हुई झड़प में चार कर्मी घायल हो गए हैं। ग्रामीणों ने क्राइम टीम को बंधक बना लिया जिन्हें गुरुग्राम पुलिस ने मौके में जाकर ग्रामीणों से छुड़वाया। बच्ची नामक बदमाश पर लूट, डकैती