इनामी माओवादी जोनल कमांडर बुधन मियां गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता. 25 पलामू जिला पुलिस बल व सीआरपीएफ ने संयुक्त अभियान में रात छतरपुर थाना क्षेत्र के डाली से 10 लाख रुपये के इनामी माओवादी जोनल कमांडर बुधन मियां उर्फ भोला जी को गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने के समय माओवादी भोला दस्ते में शामिल होने के लिए साथियों का इंतजार कर रहा था। इस क्रम में पुलिस ने सूचना के आधार पर उसे दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत