इनायतनगर पुलिस पर मुकदमा न दर्ज हुआ तो सपा करेगी आन्दोलन: अवधेश प्रसाद
कहा लावारिश की तरह दशरथ लाल पासी के शव को पुलिस ने किया दफन फैजाबाद। लावारिस लाश की तरह व बिना कफन के और धार्मिक परम्पराओं व मान्यताओं के विपरीत दशरथ पासी की लाश को पुलिस ने जमीन में गाड़ दिया। इनायतनगर पुलिस पर 302 का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेगी। पुलिस अभिरक्षा में इनायतनगर थाना क्षेत्र के कोटवा गांव निवासी दशरथ लाल