इनोवेशन होगा तभी पांच ट्रिलियन तक पहुंचेगा भारत: प्रो.अनिल डी सहसत्रबुद्धे,
अथर्व भारत 2024 समिट इंडिया में विशेषज्ञों ने विकसित भारत की खींची रूपरेखा। नई दिल्ली, यदि लक्ष्य के अनुरूप हमें अपनी अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन के पास ले जाना है तो शिक्षा व्यवस्था, कौशल व्यवस्था, (स्किलिंग सिस्टम), रोजगार तंत्र और उद्यमी तंत्र ये चार चीजें हैं जिनपर हमें काम करना होगा। संगठित और अनुशासित तरीके से काम करने वाली एक कंपनी जब तीन ट्रिलियन तक पहुंच सकती है तो 140