इमरान ने चुनाव आयोग से अपने 23 बैंक खातों व लाखों डॉलर को छुपाया
(जी.एन.एस) ता.26 लाहौर पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) के महासचिव अहसन इकबाल ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने चुनाव आयोग से अपने 23 बैंका खातों और लाखों डॉलर की जानकारी छुपाई थी। उन्होंने कहा कि देश इस बारे में मुकम्मल जानकारी चाहता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इकबाल ने कहा, “इमरान को ऐसा नहीं करना चाहिए। इसके बजाए उन्हें इन खातों और रुपयों की रसीद देश के सामने