इराक: उत्तरी प्रांत में तुर्की का हवाई हमला, 4 लोगों की मौत
(जी.एन.एस) ता.30बगदादइराक के उत्तरी प्रांत सुलेमानियाह गवर्नमेंट तुर्की की सेना द्वारा किये गये हमले में चार लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये। इराक के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी का इन हमलों की निंदा की है। तुर्की के दो बमवर्षक विमानों ने सुलेमानियाह गवर्नमेंट में भारी बमबारी की जिसके परिणाम स्वरूप चार नागरिकों की मौत हो गयी और चार अन्य घायल हो गये।