इराक में शिया सद्र आंदोलन के प्रमुख कमांडर की हत्या
(जी.एन.एस) ता.07 बगदाद इराक के दक्षिणी शहर बसरा में शिया सद्र आंदोलन के प्रमुख कमांडर हजीम खल्फी की हत्या कर दी गयी है। इराकी सुरक्षा सेवा के सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। इराक के दक्षिणी शहर नजफ में बुधवार शाम को सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों और सद्र आंदोलन के शिया धर्मगुरु मुक्तदा सद्र के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़पों में कम से कम पांच लोगों की मौत हो