इसराईली हवाई हमलों में मारा गया इस्लामिक जिहाद का कमांडर
(जी.एन.एस) ता.12 गाजा इसराईल के गाजा में निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों में ‘इस्लामिक जिहाद’ समूह का एक कमांडर मारा गया। मंगलवार को हुए इस हमले के बाद फलस्तीनी चरमपंथियों के साथ सीमा पार हिंसा के फिर उग्र होने का अंदेशा बन गया है। ईरान के समर्थन वाले समूह इस्लामिक जिहाद ने कमांडर बहा अबु अल अता (42) के मारे जाने की पुष्टि की जिसके कुछ मिनट बाद गाजा