इसरो का LVM -3 रॉकेट 23 अक्टूबर को वनवेब के 36 उपग्रहों का करेगा लांच
(जी.एन.एस) ता. 15 बेंगलुरु भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन का सबसे भारी रॉकेट ‘एलवीएम-3′ 23 अक्टूबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से ब्रिटिश स्टार्टअप वनवेब के 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा। इस प्रक्षेपण के साथ ही ‘एलवीएम-3′ वैश्विक वाणिज्यिक उपग्रह प्रक्षेपण बाजार में कदम रखेगा। ‘एलवीएम-3′ को पहले ‘जीएसएलवी एमके-3′ रॉकेट के नाम से जाना जाता था। बेंगलुरु स्थित इसरो मुख्यालय ने कहा कि ‘एलवीएम-3-एम2/वनवेब इंडिया-1 मिशन’ का प्रक्षेपण 23 अक्टूबर