इस्पात फैक्ट्री में 55 करोड़ रुपये का माल सीज
(जी.एन.एस.) ता 15 कानपुर। रिमझिम इस्पात फैक्ट्री पर वाणिज्य कर विभाग के छापे में 55 करोड़ रुपये का माल सीज किया गया है। फैक्ट्री में मौजूद माल में काफी अनियमितिता थी। इसके साथ ही रजिस्टरों के रखरखाव में भी गड़बड़ियां मिली हैं। भाड़े के बिल और जॉब वर्क के रजिस्टर भी व्यवस्थित नहीं थे। वाणिज्य कर विभाग की 16 टीमों ने मंगलवार को इस्पात कंपनी रिमझिम ग्रुप की फैक्ट्रियों और