इस बच्ची ने मौत को दी ऐसे मात कि देखने वालों के उड़े होश
(जी.एन.एस) ता. 09 जालंधर मकसूदां के नागरा रोड स्थित एक हार्डवेयर पेंट स्टोर मालिक के घर की पहली मंजिल पर किराएदार मनोज कुमार पुत्र परवेश्वर के कमरे में भीषण आग लग गई।किराएदार मनोज ने बताया कि वे पिछले 6 साल से उक्त मकान में किराए पर रह रहे हैं। उसके 4 बच्चे हैं। वह मकान मालिक की दुकान पर ही काम करता है और सुबह करीब 9 बजे काम पर