इस बार झूठे आश्वासनों में नहीं आएंगी मल्टीपपपर्पज हेल्थ वर्कर, सरकार के खिलाफ मोर्चे पर डटी
(जी.एन.एस) ता.19 कठुआ फीमेल मल्टीपर्पज हेल्थ वर्करों की काम छोड़ों हड़ताल जारी है। मंगलवार को भी वर्करों ने सी.एम.ओ. कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद की। वर्करों ने कहा कि सरकार जानबूझ कर उनकी कोई सुध नहीं ले रही लेकिन वे भी चुप बैठने वाले नहीं हैं। मेडिकल इंप्लायज फेडरेशन के नीरज मलागर, भारती शर्मा ने कहा कि वर्कर गत 27 अगस्त से लगातार काम छोड़ों हड़ताल