इस बार ठंडा है अप्रैल, चार डिग्री तक कम तापमान
(जी.एन.एस) ता. 24 करनाल हर साल अप्रैल माह में पसीना निकाल देने वाली गर्मी इस वर्ष देखने को नहीं मिली है। पिछले छह सालों की अपेक्षा इस बार अब तक अप्रैल का अधिकतम तापमान तीन से चार डिग्री तक कम रहा। हर बार गेहूं के सीजन में गर्मी इतनी पड़ती थी कि लोगों का धूप में निकलना भी दूभर हो जाता था, लेकिन इस बार तापमान कम रहने के कारण