इस मंत्री ने कहा- खीर भवानी मेले में जाने के लिए कश्मीरी पंडितों को पंजीकरण की जरूरत नहीं
(जी.एन.एस) ता. 15 जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले के तुलमुला गांव में माता खीर भवानी का मंदिर है जो कश्मीरी पंडितों की आस्था का केंद्र है। हर साल जून में शुक्ल पक्ष की ज्येष्ठ अष्टमी पर यहां मेला लगता है। इस मंदिर की एक खास बात यह है कि देश में बड़ी विपदा आने से पहले इस मंदिर के कुंड का पानी काला हो जाता है। माता खीर भवानी के