इस महीने सबसे ज्यादा बिकी ये कार, ऑल्टो को पीछे छोड़ा
(जी.एन.एस) ता.27 मारति सुजुकी की हैचबैक स्विफ्ट अप्रैल महीने में घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला कार मॉडल रहा है। स्विफ्ट ने मारुति की ही आल्टो को पीछे छोड़ दिया है। घरेलू बाजार में यात्री कार बाजार में मारुति का दबदबा कायम है। सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 कार मॉडलों में से सात मारुति के बेड़े से ही हैं। बाकी तीन कारें देश की एक अन्य प्रमुख कंपनी हुंडई