Home मनोरंजन इस लिपलॉक फोटो में ये बदमाश कौन है?, हंसल मेहता हुए ट्रोल

इस लिपलॉक फोटो में ये बदमाश कौन है?, हंसल मेहता हुए ट्रोल

54
0

(GNS),31

सोशल मीडिया पर बीते दिन तेलुगु एक्टर और राजनेता नंदामुरी बालकृष्ण का एक वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस अंजलि को धक्का मारते हुए नजर आए. इसी बीच डायरेक्टर हंसल मेहता की नजर जब इस वीडियो पर पड़ी तो वह खुद को इस पर कमेंट करने से रोक नहीं पाए. हंसल मेहता ने बीते दिन एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा – ये बदमाश कौन है? हंसल मेहता का ऐसा लिखते ही नंदामुरी बालकृष्ण की फैन आर्मी ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. किसी यूजर ने डायरेक्टर के पोस्ट पर लिखा – आप ऐसे किसी को बदमाश कह सकते हैं. वहीं किसी ने लिखा कि आपको पता भी है नंदामुरी बालकृष्ण कौन हैं. बिना पूरी बात जानें आप ऐसा कैसे लिख सकते हैं. यहां तक तो फिर भी ठीक था. एक यूजर ने डायरेक्टर और उनकी वाइफ तस्वीर तक शेयर कर दी.

दरअसल हंसल मेहता को ट्रोल करने के लिए दम मसाला नाम के यूजर ने डायरेक्टर और उनकी वाइफ की किस करते हुए सेक्सी वीडियो पोस्ट किया और लिखा – इस लिपलॉक फोटो में ये बदमाश कौन है? इस यूजर को जवाब देते हुए हंसल मेहता ने लिखा – आपकी ट्रोलिंग काम नहीं करेगी…ये एक आदमी है जो अपनी वाइफ को किस कर रहा है, दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार कर रहा है. नाकि किसी महिला को धक्का दे रहा है.

हंसल मेहता के इस जवाब से काफी लोग सहमत नजर आए. लेकिन नंदामुरी बालकृष्ण के धक्का मारने वाले वीडियो के बाद एक्ट्रेस अंजलि ने अपने पोस्ट के जरिए उनका अभार जताया है. साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दोनों के बीच की बॉन्डिंग साफ देखी जा सकती है. वहीं, नंदामुरी बालकृष्ण के फैन्स का भी यही कहना है कि उन दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड है.