इस वर्ष 5 माह में हीं वैष्णो देवी पहुंचे 33.59 लाख श्रद्धालु, बन सकता है नया रिकॉर्ड
(जी.एन.एस) ता. 02 श्रीनगर जारी वर्ष के पहले पांच महीनों में विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी के मंदिर में कुल 33,59,239 श्रद्धालुओं ने हाजिरी लगाई। वहीं, इसी अवधि के दौरान वर्ष 2017 में 31,78,667 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे। यानी वर्ष 2017 के मुकाबले जारी वर्ष में मई माह तक 1,80,572 अधिक श्रद्धालु मां के दरबार आ चुके हैं और श्रद्धालुओं का निरंतर आना जारी है। वर्तमान