इस साल की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान वैश्विक सोने की मांग साल-दर-साल 13 प्रतिशत घटकर 1,080.8 टन रह गई
(जी.एन.एस) ता.06 मुंबई इस साल की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान वैश्विक सोने की मांग साल-दर-साल 13 प्रतिशत घटकर 1,080.8 टन रह गई, जो मुख्य रूप से यूरोपीय-सूचीबद्ध एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) उत्पादों से बाहर होने के कारण वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार है। (डब्ल्यूजीसी)। 2022 की पहली तिमाही के दौरान कुल सोने की मांग 1,238.5 टन रही, जैसा कि डब्ल्यूजीसी के गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स क्यू1 2023 में कहा गया है।