ईडी ने 1267 करोड़ रुपए के सिंडीकेंट बैंक घोटाले में 91.80 करोड़ की संपत्ति अटैच की
जयपुर (G.N.S)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की जयपुर ब्रांच ने 2011 से मार्च 2016 की अवधि में हुए 1267 करोड़ रुपए के सिंडीकेंट बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी सीए भरत बम्ब, शंकर लाल खंडेलवाल सहित अन्य आरोपियों की 91.80 करोड़ की संपत्ति अटैच की है। ईडी ने जयपुर, उदयपुर और श्रीगंगानगर में स्थिति आरोपियों की कृषि भूमि, प्लॉट, दूकानें, ऑफिस, फ्लैट और बंगले अटैच किए गए हैं। जिसमें 10 करोड़ की