ईद पर मिठाईयां: क्या पाकिस्तान से दुश्मनी सिर्फ चुनाव तक ही थी..?
(जी.एन.एस) ता. 07पुलवामा आतंकी हत्या के बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा माहौल और उन्माद बनाया गया की चंबल के पूर्व डकैत भी कहने लगे की हमें बंदूकें दीजिये फिर देखो हम पाकिस्तान की क्या हालत करते है…! कश्मिर में टुरीस्टो को नहीं भेजने का निर्ण लिया गया, भाजपा के नेता और मेघालय के राज्यपाल तथागत रोय ने तो कश्मिर और कश्मिरीयों का बायकोट करने को कहा था।