ईरानी : पाट उद्योग के उज्ज्वल भविष्य के लिए विविधीकरण जरूरी
(जी.एन.एस) ता.01 कोलकाता केंद्रीय वस्त्र एवं सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने पाट आधारित उत्पादों के विपणन में वृद्धि दर्ज करने और रोजगार के माध्यम बढ़ाने में विविधीकरण-प्रौद्योगिकी की प्रभावी भूमिका को रेखांकित किया है। महानगर में पाट के भावी दृश्यपटल विषय पर आयोजित 27 वें तकनीकी सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में ईरानी ने कहा कि देश की सामाजिक, आर्थिक विभन्नताओं के परिप्रेक्ष्य में विविधीकरण प्रौद्योगिकी काफी महत्वपूर्ण है।