ईरान की जेल में पिछले कई सालों से बंद सामाजिक कार्यकर्ता नरगिस मोहम्मदी को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया
(GNS),11 आखिरकार वो दिन आ गया जिसका इंतजार सामाजिक कार्यकर्ता नरगिस मोहम्मदी के परिवार को महीनों से था. वो नरगिस मोहम्मदी जो महिलाओं के हक में आवाज उठाने और उनकी आजादी की मांग को लेकर सालों से ईरान की जेल में बंद हैं. नरगिस को नोबेल शांति पुरस्कार मिला, लेकिन जेल में बंद होने की वजह से वो ये अवॉर्ड नहीं ले सकती थी. ऐसे में उनके दोनों बच्चों ने