ईरान: कोरोना से एक दिन में 141 लोग मरे, मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,898 हुई
(जी.एन.एस.) ता. 31तेहरानईरान इस वक्त कोरोना वायरस के प्रकोप से जूझ रहा है यहां मरने वालों का आंकड़ा 2,898 पहुंच गया है। यहां पिछले 24 घंटों (एक दिन) में 141 मौतें दर्ज की गई हैं। ईरानी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानुश जहांपुर ने एक राज्य टीवी से बात करते हुए इस बात की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने यह भा बताया कि यहां संक्रमितों की संख्या 44,606 हो