ईरान को नहीं US की परवाह, जारी रखेगा परमाणु कार्यक्रम
(जी.एन.एस) ता.03 तेहरान ईरान ने कहा कि वह अमेरिका के हरसंभव दवाब के बावजूद अपने परमाणु कार्यक्रम को और द्दढ़ संकल्प के साथ जारी रखेगा। ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) के प्रवक्ता बेहरूज कमालवंडी ने कहा, अमेरिका मनोवैज्ञानिक तौर पर दवाब बनाना चाहता है लेकिन वास्तिवकता यह है कि वह कभी इसमें सफल नहीं होगा।अमेरिका ने हाल ही में ईरान पर दबाव बनाने के लिए एईओआई के अध्यक्ष अली