ईरान ने मस्जिद पर लाल झंडा फहराकर किया युद्ध का एलान
(जी.एन.एस) ता.05 तेहरान कुद्स फोर्स के प्रमुख मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईरान-अमेरिका के बीच तना चरम पर पहुंच गया है। इस घटना क्रम ने दोनों देशों को युद्ध की कगार पर ला खड़ा किया है। ईरान ने अमेरिका के खिलाफ के आक्रामक रुख अपना रखा है और युद्ध के लिए तैयार है। इतिहास में पहली बार ईरान के क़ौम स्थित प्रमुख मस्जिद पर लाल रंग का