ईरान पर हमलाः संसद परिसर में घुसे तीन हमलावर, फायरिंग में तीन लोग घायल
(जी.एन.एस) ता.07 ईरान की संसद पर बड़ा हमला हुआ है। यहां संसद परिसर में तीन अज्ञात बंदूकधारी घुस गए और फायरिंग करने लगे। फायरिंग में तीन लोग घायल हुए हैं। ऐसी खबरें आ रही हैं कि वहां कुछ और लोगों को बंधक भी बनाया गया है। हालांकि ये तीनों लोग कौन हैं अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है। फिलहाल ये तीनों बंदूकधारी संसद के भीतर ही मौजूद हैं।