ई आफिस प्रशिक्षण ई दक्ष केंद्र जिला पंचायत में प्रारम्भ
उमरिया । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि तृतीय चरण में 31 मार्च तक प्रदेश के समस्त जिलो, संभागों में पूर्णतः ई आफिस कार्य प्रणाली लागू की जानी है, जिसके परिपालन में उमरिया जिले में भी निर्धारित तिथि में ई आफिस परियोजना का सुचारू रूप से क्रियान्वमयन किया जाना है। इस हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एन आईसी उमरिया को परियोजना का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है साथ