ई-मेल व वीडियो कांफ्रेस से भी दर्ज होंगे बयान
(जी.एन.एस.) ता. 14 कानपुर। लॉ एंड आर्डर के नाम पर विवेचकों की सुस्ती से गबन व धोखाधड़ी के आरोपित ‘नटवर लाल’ के दिन लद गए। एसएसपी अखिलेश कुमार ने उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की विवेचना शीघ्र निस्तारित करने के लिए विशेष अभिलेखीय अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ गठित किया है। प्रकोष्ठ में तैनात पुलिसकर्मी ठगी के मुकदमों के प्रपत्र और अभिलेख एकत्र कर इनके निस्तारण के लिए काम करेंगे। साथ ही वादी