ई सिम के नाम पर हो रही धोखाधड़ी से रहे सावधान
4 दिसंबर, उमरिया। पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने ई सिम फ्राड के बारे मे बताया कि इसमें सायबर अपराधी आपके बैंक रजिस्टर्ड नंबर बाली सिम को ई सिम में बदल कर आपके फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करके ओटीपी या कॉल रिसीव कर सकते हैं जिससे कि आपके बैंक खाते से सारे पैसे निकल सकते है और साथ ही आपका नंबर यदि आधार से लिंक है तो आपका आधार भी सायबर