उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देना सहकारिता का उद्देश्य है- किलक
(जी.एन.एस) ता 11 जयपुर सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक ने बुधवार को यहां नवजीवन सहकारी बाजार में उपभोक्ता संघ के सहकार उपहार दीपोत्सव मेले का शुभारंभ किया। यह मेला 11 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक प्रातः 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक नवजीवन सहकारी बाजार सहित उपभोक्ता संघ की अन्य ब्रांचों वैशाली नगर, जनता स्टोर (बापू नगर), करधनी शॉपिंग सेन्टर (मालवीय नगर) एवं अहिंसा सर्कल (सी-स्कीम) में भी चलेगा।