उच्च जाति के युवकों ने 13 साल के दलित को पीटा, विडियो वायरल
(जी.एन.एस) ता. 15 अहमदाबाद गुजरात के मेहसाणा का एक चौंकाने वाला विडियो वायरल हुआ है। इस विडियो में उच्च जाति (दरबार जाति) के कुछ युवक अहमदाबाद के विट्ठलपुर गांव के 13 साल के दलित बच्चे को बुरी तरह से पीटते नजर आ रहे हैं। मामला मेहसाणा के बेचराजी कस्बे का है। नाबालिग वहां बाल कटवाने गया था, क्योंकि उसके गांव का नाई दलितों के बाल नहीं काटता है। इस विडियो