उत्तरकाशी के पहाड़ों में नीलकुरिंजी फूलों की बहार
(जी.एन.एस) ता. 19 उत्तरकाशी प्रकृति ने इस धरा पर अजीबोगरीब चीजों का निर्माण किया है और कई बार बारीकियों व प्रकृति के रहस्यों को समझने में विज्ञान भी असफल रहता है। विशेषकर भारत और खासतौर पर उत्तराखंड पर प्रकृति कुछ ज्यादा ही मेहरबान रहती है। उत्तराखंड को प्रकृति ने एक से एक अद्भुत प्राकृतिक सौंदर्य दिए हैं, इसीलिए उत्तराखंड को देवभूमि व पहाड़ों व नदियों, बुग्यालों का प्रदेश भी कहा