उत्तराखंड के जल स्रोतों को रीचार्ज करेगा जीएसआइ
(जी.एन.एस) ता 26 देहरादून भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग (जीएसआइ) विभाग ने देशभर के सूखते जल स्रोतों को रीचार्ज (पुनर्भरण) करने बीड़ा उठाया है। उत्तराखंड में इस काम की शुरुआत अल्मोड़ा जिले के जल स्रोतों से की जा रही है। इसको लेकर जीएसआइ ने केंद्रीय भूजल बोर्ड के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। भूजल बोर्ड व उत्तराखंड जल संस्थान के आंकड़ों पर गौर करें तो अल्मोड़ा के करीब 46 जल