उत्तराखंड त्रासदीः NDRF की रेस्क्यू टीम ने सरिया काटकर मलबे से निकाले 4 और शव
(जी.एन.एस) ता. 21 जोशीमठ उत्तराखंड त्रासदी के राहत बचाव कार्यों में जुटी एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने शनिवार देर रात तक जोशीमठ एनटीपीसी के बराज साइट के निकट से चार मानव शव निकाले हैं। यह सभी मानव शव मलबे के अंदर दबे हुए थे। दर्दनाक है कि टीम को कई शवों को लोहे एवं सरिया को काटकर बाहर निकालना पड़ा। इन मानव शवों का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा। एनडीआरएफ के