उत्तराखंड: पहाड़ों पर भारी बारिश, हरिद्वार में खतरे के निशान तक पहुंचा गंगा का जलस्तर
(जी.एन.एस) ता. 11हरिद्वारउत्तराखंड में पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते इस सीजन में पहली बार हरिद्वार में गंगा चेतावनी निशान तक बहती दिखी। हालांकि दोपहर बाद जलस्तर में आंशिक गिरावट आई, लेकिन जलस्तर चेतावनी निशान से थोड़ा नीचे ही देखा गया। जल स्तर बढ़ने से गंगा किनारे के रहने वाले ग्रामीणों में भी दहशत बढ़ गई है। श्यामपुर क्षेत्र में गंगा हर साल खासा भूमि कटाव करती है। सोमवार को