उत्तराखंड में कोरोना वायरस का कहर, प्रदेश में 68 मरीज मिलने से संक्रमितों की संख्या हुए 1,153
(जी.एन.एस) ता. 04देहरादूनउत्तराखंड में आज (गुरुवार) कोरोना के 68 नए मरीज मिले। जिससे कुल मरीजों की संख्या 1,153 हो गई है। गुरुवार को दून में सर्वाधिक 36, नैनीताल में 10, टिहरी में 10, पौड़ी में चार, बागेश्वर में दो, चम्पावत में तीन, अल्मोड़ा, यूए सनगर और उत्तरकाशी में एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। जबकि अस्पतालों में इलाज कर रहे 15 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज