उत्तराखंड : समाज कल्याण के उप सचिव पर लगाया 25 हजार का जुर्माना
(जी.एन.एस) ता.05देहरादूनजिस सूचना को 30 दिन के भीतर दिया जाना चाहिए, उसमें 102 दिन की देरी करने पर राज्य सूचना आयुक्त चंद्र सिंह नपलच्याल ने उत्तराखंड शासन के उप सचिव (समाज कल्याण) राजेंद्र कुमार भट्ट पर 25 हजार रुपये का अधिकतम जुर्माना लगा दिया। जीवनगढ़ निवासी प्रवीण शर्मा ने उत्तराखंड शासन के समाज कल्याण अनुभाग से विभिन्न बिंदुओं पर चार दिसंबर 2017 को सूचना मांगी थी। तय समय के भीतर