उत्तराखंड: UAE के मोहम्मद अली राशिद अलबार ने किए बाबा तुंगनाथ के दर्शन
(जी.एन.एस) ता. 07देहरादून संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के क्राउन प्रिंस शेख खलीफा बिन जाएद अल नाहयान के प्रतिनिधि मोहम्मद अली राशिद अलबार ने तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ में दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में हवन व पूजा-अर्चना कर चांदी की छड़ी व छत्र भी चढ़ाया। अली राशिद तुंगनाथ व चोपता के नैसर्गिक सौंदर्य से अभिभूत नजर आए और बोले कि तुंगनाथ के प्रति उन्हें अगाध आस्था है। मोहम्मद अली राशिद अलवर