उत्तराखण्ड मूल के पहले शंकराचार्य माधवाश्रम महाराज नहीं रहे
(जी.एन.एस) ता 21 ऋषिकेश ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य पद पर आसीन दण्डी स्वामी माधवाश्रम महाराज ने शरीर त्याग दिया है। लंबे समय से बीमार चले रहे माधवाश्रम महाराज ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली। शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम महाराज भारत के बदरीनाथ तीर्थ के समीप जोशीमठ तीर्थ स्थित ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य थे। वर्ष 1993 से ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य पद पर आसीन माधवाश्रम महाराज ने शुक्रवार को चंडीगढ़ में देह त्याग