उत्तर कोरिया ने 2 और मिसाइलों का परीक्षण किया : द. कोरिया
(जी.एन.एस) ता.06प्योंगयांगउत्तर कोरिया ( North Korea) ने दो अज्ञात मिसाइलों का परीक्षण किया है। दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा कि पिछले दो सप्ताह के अंदर उसका यह चौथा ऐसा लॉन्च है। रिपोर्ट के अनुसार, बयान में कहा गया कि ये प्रक्षेपण दक्षिण ह्वांग्हे प्रांत से प्रायद्वीप के पूर्व में समुद्र में किए गए। अमेरिका ने कहा कि वह स्थिति पर नजर बनाए हुए है और दक्षिण कोरिया और जापान से