उत्तर रेलवे ने दिल्ली भटिंडा रेल मार्ग पर कई गाड़ियां निरस्त की
उत्तर रेलवे के दिल्ली-बठिंडा सेक्शन के जाखल-बरेटा और धामतान साहिब-टोहाना के बीच कम ऊँचाई के सब-वे के प्रावधान हेतु दिनांक 16.12.2017 को सुबह 09.35 बजे से सांय 05.35 बजे तक 8 घण्टे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जायेगा। इसलिए कई रेलगाडियां निम्नानुसार अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी:- रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तन दिनांक 16.12.2017 को प्रस्थान करने वाली रेलगाड़ी संख्या 14625 दिल्ली सराय रौहिल्ला- फिरोजपुर इंटरसिटी को बरास्ता जाखल-धूरी-बठिंडा होकर चलाया जायेगा