उत्तर रेलवे ने पर्वों पर शुरू किया विशेष गाडियों का परिचालन
आगामी पर्वों के दौरान रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 82911/82912 ऊधना-छपरा-ऊधना साप्ताहिक सुविधा स्पेशल, 01115/01116 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अनारक्षित साप्ताहिक स्पेशल, 02135 / 02136 पुणे-जम्मूतवी-पुणे सुपरफास्ट साप्ताहिक ए.सी. स्पेशल और 01453/01454 पुणे-गोरखपुर-पुणे अनारक्षित साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी निम्नानुसार चलाने का निर्णय किया है:- 82911/82912 ऊधना-छपरा-ऊधना साप्ताहिक सुविधा स्पेशल (08 फेरे) 82911 ऊधना-छपरा साप्ताहिक सुविधा स्पेशल (04 फेरे) दिनांक 08.10.2017 से 12.11.2017 तक प्रत्येक रविवार को ऊधना से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान करके